आरकेएसएमबीके सोल्युशंस अभ्यास प्रश्न पत्र

दोस्तों आज के इस लेख में हम आरकेएसएमबीके ऐप्लिकेशन के प्रश्न पत्र पर चर्चा करने करने वाले है । दिनांक १०.१०.२०२२ से १८.१०.२०२२ तक सभी अध्यापक जो कक्षा ३ से ८ तक अध्यापन कार्य करवा रहे है ।

उन सभी शिक्षक साथियों को प्रैक्टिस करनी है । ताकि वो ऐप्लिकेशन संचालन में आ रही तकनीकी समस्याओं के बारें में जान पाएँ । इसी के साथ नवंबर माह में आयोजित हो रही परीक्षा में कोई समस्या नहीं आए । आगे आने वाली सभी परीक्षा ऑनलाइन के माध्यम से ही की जाएगी ।

परीक्षा पेपर के अभ्यास के दौरान आप OCR पर अभ्यास करेंगे । जिससे मुख्य परीक्षा मे किसी प्रकार की तकनीकी समस्या नहीं आए । आप जब भी OCR के लिए फोटो अपलोड करें ।

ध्यान देने योग्य बिन्दु :-

  • आप फोटो एप से भी क्लिक कर सकते है, एवं आप फोन गैलेरी से भी फोटो उठा सकते है ।
  • फोटो क्लिक करते समय उत्तर पुस्तिका के चारों कोने स्पष्ट दिखाई देने चाहिए ।
  • फोटो अपलोड करते समय ध्यान रहे की सही विधार्थी का चयन किया है ।

English प्रश्न पत्र :-

क्रम सं.कक्षाडाउनलोड लिंक
१.Click Here
2.7Click Here
3.8Click Here

Hindi प्रश्न पत्र :-

क्रम सं.कक्षाडाउनलोड लिंक
१.Click Here
2.7Click Here
3.8Click Here

Mathematics प्रश्न पत्र :-

क्रम सं.कक्षाडाउनलोड लिंक
१.3Click Here
2.4Click Here
3.5Click Here
4.6Click Here
5.7Click Here
6.8Click Here

आरकेएसएमबीके से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण लेख :

दोस्तों, Raj Teacher पोर्टल मुख्य तौर पर राजकीय कार्मिकों को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं | इसी के साथ राजस्थान में संचालित सभी राजकीय स्कीम भी शामिल की गयी हैं | राजकीय कार्यालयों में काम आने वाले प्रपत्र समय - समय पर उपलब्ध करवाएं जाते हैं |

Sharing Is Caring:

1 thought on “आरकेएसएमबीके सोल्युशंस अभ्यास प्रश्न पत्र”

Leave a Comment