हैलो साथियों आप सभी का पोर्टल पर अभिनंदन । दोस्तों आज के इस लेख मे हम देखेंगे, कि आप विद्यालय के रिकार्ड मे अपना नाम कैसे अपडेट करवा सकते है । (name in School Record)
जब भी आप विद्यालय मे प्रवेश लेते है । तब आपके द्वारा दस्तावेज जमा करवाए जाते है । इन्ही के आधार पर नाम जोड़ा जाता है । जो एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है । लेकिन जब आपको इसमे संसोधन करवाना होता है । तब यह आसान प्रक्रिया आसान नहीं रहती । इसमे काफी जटिलताएं आ जाती है ।
आगे के लेख मे हम आने वाली इन जटिलताओ के बारें मे जान लेते है । यह प्रक्रिया एक निश्चित क्रम मे होती है ।
सबसे पहले आपको यह जान लेना चाहिए । छात्र के पिता के नाम में परिवर्तन के प्रकरण कार्यालय में प्रस्तुत नहीं होंगे । केवल अध्ययनरत छात्र-छात्रा के प्रकरण ही प्रस्तुत किए जा सकेंगे ।
छात्र-छात्रा अथवा अभिभावक के आवेदन पत्र के साथ निम्न संलग्न हो –
- 1. अधिकृत न्यायालय का मूल प्रमाण-पत्र / शपथ पत्र जिसमें छात्र, पिता का नाम, वर्तमान शाला व कक्षा जिसमें अध्ययनरत हैं, प्रमाणित हो।
- 2. मान्यता प्राप्त दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित विज्ञापन । यह समाचार पत्र राज्य स्तर का होना चाहिए ।
- 3. अभिभावक से लिखित घोषणा ली जाएं, छात्र के नाम परिवर्तन से उत्पन्न किसी भी विवाद के लिए वह उत्तरदायी होगा ।
- 4. प्रवेश आवेदन-पत्र की प्रति ।
- 5. पूर्व विद्यालय का टी. सी. ।
अन्य लेख जो आपके लिए उपयोगी हो सकते है : –
- Youth and Eco Club: House Based Youth and Eco Club Guidelines 2019-20
- Special Pay Rules on 7th Pay Commission in Rajasthan State
- 6. छात्र से सम्बन्धित स्कॉलर की प्रतिलिपि ।
- 7. संस्था प्रधान की टिप्पणी । For update name in School Record
- 8. जिला शिक्षा अधिकारी प्रकरण की जांच करेंगे व संतुष्ट होने पर आदेश जारी करेंगे ।
- जब उपरोक्त सभी कार्य पूर्ण हो जाएं तब शाला प्रधान निम्न कार्य करेंगा ।
- 9. संस्था प्रधान आदेश संख्या दिनांक अंकित कर नाम / उपनाम में संशोधन करेंगे एवं प्रमाणित करेंगे ।