NCERT 8th Science Chapter 13 Sound

हैलो बच्चों ! आज के इस लेख में हम Sound के बारें में देखने वाले है ।

अंग्रेज़ी के इस शब्द का अर्थ होता है, ध्वनि । बच्चों आप हमेशा विद्यालय जाते है ! इस दौरान कभी विद्यालय में पीरियड घंटी लगती है। कभी छुट्टी की घंटी लगती है ।

क्या कभी आपने सोचा है, कि यह घंटी किसकी बनी है ?

यह घंटी धातु की बनी होती है।

ये घंटी हमेशा धातु की ही क्यों बनाई जाती है ?

क्यों कि केवल धातुओं में ही ध्वानिकता का गुण पाया जाता है ।

ध्वनि (Sound) कैसे उत्पन्न होती है :

जब स्कूल की घंटी लगती है तब आप उसे हाथ से छूकर देखे ! जब भी आप घंटी को छुएँगे आपको यह कंपन करती हुई महसूस होगी ! या अपने ऐसा भी कह सकते है ! जब भी आप घंटी पर किसी लोहे की रॉड से प्रहार करते है ! तब वह कंपन प्रारंभ कर देती है । इसी कंपन का परिणाम है कि ध्वनि उत्पन्न होती है ।

आपको बंद कमरे में कैसे पत्ता चल जाता है कि कोई आ रहा है ?

आप व्यक्ति के पैरो के पदचाप से पहचान पाते है कि कोई दरवाज़े पर आ रहा है।

चाहे आप धातु से बनी किसी भी वस्तु को प्रहार करें । वह ध्वनि उत्पन्न करती है । पारा या मर्करी को छोड़कर ।

मानव के द्वारा उत्पन्न ध्वनि :

मनुष्य में ध्वनि कंठ या स्वर यंत्र के द्वारा उत्पन्न होती है । आप पहले आवाज़ कीजिए । इसके बाद अपने गले पर हाथ रखिये। आपको हाथ रखने पर कंपन का अनुभव होगा । यानी यह ध्वनि भी कंपन के कारण होती है । जब वायु आपके गले से निकलती है । तब वह स्वर यंत्र से टकराती है । टकराहट के कारण ध्वनि उत्पन्न होती है ।

क्या ध्वनि को संचारित होने के लिए माध्यम की आवश्यकता होती है ?

हाँ । ध्वनि के लिए माध्यम की आवश्यकता होती है ।

मानव श्रव्य परास कितनी होती है ?

20 हर्ट्ज से 20 किलो हर्ट्ज

दोस्तों, Raj Teacher पोर्टल मुख्य तौर पर राजकीय कार्मिकों को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं | इसी के साथ राजस्थान में संचालित सभी राजकीय स्कीम भी शामिल की गयी हैं | राजकीय कार्यालयों में काम आने वाले प्रपत्र समय - समय पर उपलब्ध करवाएं जाते हैं |

Sharing Is Caring:

2 thoughts on “NCERT 8th Science Chapter 13 Sound”

Leave a Comment