हैलो बच्चों ! आज के इस लेख में हम अध्याय Some Natural Phenomena के बारें में देखने वाले है ।
कुछ ऐसी प्राकृतिक घटनाएँ जिनके बारें में आप पहले से जानते है ! लेकिन फिर भी और भी बहुत कुछ आपको जान लेना चाहिए ।
तड़ित :
अपने घरों में ढीलें विद्युत कनेक्शन के कारण आपने स्पार्किंग देखी होगी ! यह छोटी विद्युत चिंगारियाँ होती है । यदि यही उच्च स्तर पर जब बादलों में पायी जाती है ! तब यह तड़ित कहलाती है ।
आवेश काफ़ी प्रकार का होता है । Some Natural Phenomena
रगड़ द्वारा आवेश :
जब आप कंघी को बालों के साथ रगड़ते है एवं छोटे कागज के टुकड़ों के पास लातें है! तब यह कागज के टुकड़ों को अपनी और आकर्षित करता है ! यह आवेश इसमें बालों में रगड़ के दौरान उत्पन्न हुआ है ।
इसी प्रकार यदि आप सर्दियों में ऊनी कपड़े उतारते है, तब भी ऊनी कपड़ों में आपको चिंगारियाँ दिखाई देती है ।
प्रतिकर्षित
आकर्षित
भू सम्पर्कण :
किसी वस्तु से आवेश को पृथ्वी में भेजना भू सम्पर्कण कहलाता है ।
घरेलू उपकरणों के कारण होने वाली हानि या संभावित दुर्घटना से बचनें के लिए एक तार को उपकरण की बॉडी से टच करते हुए भूमि के संपर्क में लगा दिया जाता है।
इसे भू संपर्कित कहते है ।
तड़ित से सुरक्षा :
ऐसे समय (तड़ित में) कोई भी खुला स्थान सुरक्षित नहीं होता है ।
- बादलों की गर्जन सुनना किसी सुरक्षित स्थान पर जाने की चेतावनी है ।
- अंतिम गर्जन सुनने के बाद बाहर निकलने के लिए कुछ देर प्रतीक्षा करनी चाहिए ।
कोई भवन या मकान एक सुरक्षित स्थान होता है ।
यदि बस या कार में है तब दरवाज़े और खिड़कियाँ बंद करने पर वह एक सुरक्षित स्थान होता है ।
घर के बाहर सुरक्षा :
- खुले वाहन (बाइक, ट्रैक्टर) सुरक्षित नहीं है।
- छाता लेकर नहीं चले ।
- जंगल में है, तो बड़े पेड़ की जगह छोटे पेड़ के नीचे शरण ले।
- आस – पास कोई जगह नहीं है, तब ज़मीन पर सिमटकर बैठ जायें।
- जैसा आप चित्र में देख रहे है।
घरों के अंदर सुरक्षा :
- विद्युत उपकरणों को नहीं छुएँ।
- टेलीफोन का उपयोग करने से बचे ।
- बहते जल के संपर्क में नहीं आये।
- TV, कंप्यूटर आदि को अनप्लग कर देना चाहिए।
2 thoughts on “NCERT 8th Science Chapter 15 Some Natural Phenomena”