NCERT 8th Science Chapter 18 Pollution of Air and Water

हैलो बच्चों ! आज के इस लेख में हम अध्याय Pollution of Air and Water के बारें में देखने वाले है ।

सबसे पहले आपको बता दे कि मानव जीवन के लिए वायु एवं जल दोनों ही अति आवश्यक तत्त्व है।

दोनों के बारे में एक साथ नहीं देखकर एक – एक करके देख लेते है ।

वायु प्रदूषण :

वायु का एक निश्चित संघटन पाया जाता है । जब भी यह संघटन बदलता है तब इसे प्रदूषण कि श्रेणी में लिया जाता है ।

संघटन (वायु) कुछ इस प्रकार से होता है –

  • नाइट्रोजन – 78 %
  • ऑक्सीजन – 21 %
  • अन्य गैसें – 1 %

जो पदार्थ वायु को संदूषित करते है, वायु प्रदूषक कहलाते है।

प्रदूषक प्राकृतिक एवं कृत्रिम हो सकते है। Pollution of Air and Water

ज्वालामुखी का फटना, जंगल में आग लगने से निकलने वाला धुआँ आदि।

वाहनों से निकलने वाला धुआँ भी एक प्रदूषक है।

पेट्रोल और डीज़ल के अपूर्ण दहन से कौनसी गैस मुक्त होती है ?

कार्बन मोनो ऑक्साइड ।

कार्बन मोनो ऑक्साइड मानव शरीर पर क्या प्रभाव डालती है ?

रुधिर की ऑक्सीजन परिवहन की क्षमता को कम कर देती है ।

रेफ्रीजरेटर और AC में कौनसी गैस काम में ली जाती है ?

CFC – क्लोरो फ़्लोरो कार्बन ।

CFC गैस वायुमंडल की किस परत को नुकसान पहुँचाती है ?

ओजोन परत को ।

उपाय :

वायु प्रदूषण को कम करने के लिए निम्न उपाय किए जा सकते है –

  • लोगो को जागरूक करना चाहिए ।
  • स्वच्छ ईंधन का उपयोग – CNG।
  • जहां तक संभव हो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग।

जल :

यह भी हमारे लिये महत्वपूर्ण हिस्सा है। जल है तो कल है।

प्रदूषित कैसे होता है :

  • कारख़ानो से निकलने वाले दूषित जल के नदी – नालों में प्रवाहित कर देने के कारण ।
  • जलस्रोतो में स्नान के कारण।
  • बहते हुए जल में कपड़े धोने के कारण।
  • मृत शरीर को नदी – नालों में प्रवाहित कर देने के कारण।
सन् 1985 में गंगा नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए योजना शुरू की गई थी। जिसका नाम क्या है ?

गंगा कार्य परियोजना।

पीने योग्य जल को क्या कहते है ?

पेयजल ।

दोस्तों, Raj Teacher पोर्टल मुख्य तौर पर राजकीय कार्मिकों को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं | इसी के साथ राजस्थान में संचालित सभी राजकीय स्कीम भी शामिल की गयी हैं | राजकीय कार्यालयों में काम आने वाले प्रपत्र समय - समय पर उपलब्ध करवाएं जाते हैं |

Sharing Is Caring:

Leave a Comment