हैलो बच्चों ! आज के इस लेख मे हम Coal and Petroleum के बारें मे जानेंगे ।
आप दिन भर विभिन्न प्रकार के कार्य संपादित करते है । इन सब के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होती है ।
क्या आप जानते है, आपको भी कार्य करने के लिए ऊर्जा की जरूरत होती है ।
यदि पूर्ति श्वसन के दौरान होती है । ऐसे ही आप भोजन करते है ।
भोजन को पहले पकाया जाता है । इसके पश्चात खाया जाता है ।
भोजन को पकाने के लिए आप लकड़ी, कोयला आदि काम मे लेते है ।
इन्हे ही ईंधन कहा जाता है । इसके साथ मृदा, वायु, जल, खनिज भी पाए जाते है ।
प्रकृति मे इन्हे संसाधन कहा जाता है । यहीं संसाधन दो प्रकार के होते है ।
संसाधन के प्रकार :
दो प्रकार होते है –
- प्राकृतिक संसाधन
- कृत्रिम संसाधन
उपलब्धता के आधार पर संसाधनों के प्रकार :
- अक्षय प्राकृतिक संसाधन
- समाप्त होने वाले प्राकृतिक संसाधन
अक्षय प्राकृतिक संसाधन :
प्राकृतिक संसाधन जो कभी भी समाप्त नहीं होंगे । अक्षय प्राकृतिक संसाधन कहलाते है ।
उदाहरण के तौर पर सूर्य का प्रकाश, वायु आदि ।
समाप्त होने वाले प्राकृतिक संसाधन :
ये संसाधन सीमित मात्रा मे पाए जाते है । (Coal and Petroleum)
इनका यदि सीमित उपयोग नहीं किया गया तो यह समाप्त हो जाएंगे ।
जैसे वन, वन्यजीव,कोयला, खनिज आदि ।
कोयला :
यह एक जीवाश्म ईंधन है । घरों मे खाना पकाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है ।
मृत वनस्पति के धीमे प्रक्रम द्वारा कोयले मे परिवर्तन को कार्बनीकरण कहते है ।
कोयले को ऑक्सीजन की उपस्थिति मे गर्म करने कार्बन डाई ऑक्साइड गैस निकलती है ।
इससे कोक, कोलतार एवं कोयला गैस प्राप्त किये जाते है ।
कोक का उपयोग इस्पात के औधोगिक निर्माण मे किया जाता है ।
कोलतार अप्रिय गंध वाला काला गाड़ा द्रव है । जो लगभग 200 पदार्थों से मिलकर बना होता है ।
2 thoughts on “NCERT 8th Science Chapter 5 Coal and Petroleum”