NCERT 8th Science Chapter 6 Combustion and Flame

हैलो बच्चो ! आज के इस लेख में हम अध्याय 6 देखने वाले है । अध्याय का नाम दहन और ज्वाला Combustion and Flame रहेगा । सबसे पहले बात करें दहन की तो, दहन किसे कहते है ।

दहन :

जब पदार्थ ऑक्सीजन की उपस्थिति में जलता है । तब इसे दहन कहते है । जिन पदार्थो का दहन होता है । उन्हें दाह्य पदार्थ कहते है ।

दाह्य पदार्थ के उदाहरण लकड़ी, कोयला आदि होते है ! यह ठोस, द्रव एवं गैस कोई भी एक अवस्था में हो सकती है ।

ज्वलन ताप :

वह न्यूनतम ताप जिस पर कोई पदार्थ जलने लगता है । ज्वलन ताप कहलाता है ।

यह इस प्रकार से समझ सकते है । Combustion and Flame

  • यदि आप कागज का एक कप लेते है ।
  • कप को सीधे ज्वाला में लेन पर कप जल उठता है ।
  • अब आप कप में पानी भर ले ।
  • कप में पानी भरने के बाद कप जलता नहीं है ।
  • इसी के साथ पानी धीरे – धीरे गर्म होने लगता है ।

इससे आप निष्कर्ष निकाल सकते है, कि प्रत्येक पदार्थ को जलने के लिए एक निश्चित ताप की आवश्यकता होती है ! जिसे ज्वलन ताप कहते है ।

यहाँ पर एक बात सोचने वाली है, कि जितने भी पदार्थ है वो सब नहीं जलते है ।

ऐसे पदार्थ जो जलते है । ज्वलनशील पदार्थ कहलाते है ।

उदाहरण के तौर पर ऍल्कोहॉल, पेट्रोल, एलपीजी आदि ।

ऐसे पदार्थ जो नहीं जलते है, अज्वलनशील पदार्थ कहलाते है ।

उदाहरण के तौर पर पत्थर, काँच लोहा आदि ।

अन्य लेख जो आपके उपयोग मे आ सकते है :

  • किशोरावस्था की ओर
  • बल तथा दाब
  • घर्षण
  • ध्वनि
  • विधुत धारा के रासानिक प्रभाव
  • कुछ प्राकृतिक परिघटनाएँ
  • प्रकाश
  • तारे एवं सौर परिवार
  • वायु तथा जल का प्रदूषण

दोस्तों, Raj Teacher पोर्टल मुख्य तौर पर राजकीय कार्मिकों को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं | इसी के साथ राजस्थान में संचालित सभी राजकीय स्कीम भी शामिल की गयी हैं | राजकीय कार्यालयों में काम आने वाले प्रपत्र समय - समय पर उपलब्ध करवाएं जाते हैं |

Sharing Is Caring:

1 thought on “NCERT 8th Science Chapter 6 Combustion and Flame”

Leave a Comment