NCERT 8th Science Chapter 7 Conservation of Plants and Animals

हैलो बच्चो ! आज के इस लेख में हम अध्याय Conservation of Plants and Animals के बारें में देखने वाले है ।

जीव जंतु प्रकृति में वन क्षेत्र में पाएँ जाते है । लेकिन समय के साथ – साथ वन क्षेत्र धीरे – धीरे समाप्त होते जा रहे है । वनों को समाप्त करके प्राप्त भूमि का अन्य कार्यों में उपयोग करना, वनोंन्मूलन कहलाता है ।

आज के समय में वनोंन्मूलन वनों की कटाई का सबसे बड़ा कारण है ।

वनोंन्मूलन के कारण :

  • जनसंख्या वृद्धि ।
  • कृषि के भूमि की आवश्यकता ।
  • घरों एवं कारख़ानो के लिये भूमि की आवश्यकता ।
  • फर्नीचर के लिये । (इमारती लकड़ी)
  • जलाने के लिए ईंधन के रूप में ।

जैसे – जैसे प्रकृति से वनों की कटाई हो रही है । इसके कुछ परिणाम भी देखने को मिल रहे है । जो कुछ इस प्रकार से है –

वनोंन्मूलन के परिणाम :

  • वनोंन्मूलन से पृथ्वी पर ताप एवं प्रदूषण बढ़ रहा है ।
  • कार्बन डाई ऑक्साइड का स्तर बढ़ रहा है ।
  • वन्य जीव – जंतुओं का आवास ख़त्म हो रहे है ।
  • जिससे पारि तंत्र का संतुलन बिगड़ रहा है ।
  • वर्षा दर में कमी आ रही है ।
  • मरुस्थलीकरण की समस्या बढ़ रही है ।

पेड़ – पौधे हमें ऑक्सीजन गैस प्रदान करते है । Conservation of Plants and Animals

ऑक्सीजन हमारी प्राणवायु है । अतः वन क्षेत्र हमारे लिए महत्वपूर्ण है ।

वनों एवं वन्य जीवों के संरक्षण के लिए राज्य एवं देश द्वारा समय – समय पर प्रयास किए जा रहे है ।

वन क्षेत्र के संरक्षण के प्रयास :

वनों के संरक्षण के लिये वनों को निम्न भागों में बाँटा गया है ।

अभयारण्य :

ऐसा क्षेत्र जहां जंतुओं एवं उनके आवासों को किसी भी प्रकार के विक्षोभ से सुरक्षा प्रदान की जाती है ।

राष्ट्रीय उद्यान :

वन्य जंतुओं के लिए आरक्षित स्थान जहां वह स्वतंत्र रूप से आवास एवं प्राकृतिक संसाधनों का उपभोग कर सकते है ।

जैव मंडल आरक्षित क्षेत्र :

वन्य जीवन, पौधों एवं जीव संसाधनों एवं उस क्षेत्र के आदिवासियों के प्राकृतिक ढंग से जीवनयापन के लिए संरक्षित होते है । ऐसे स्थान जैव मंडल आरक्षित क्षेत्र कहलाते है ।

दोस्तों, Raj Teacher पोर्टल मुख्य तौर पर राजकीय कार्मिकों को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं | इसी के साथ राजस्थान में संचालित सभी राजकीय स्कीम भी शामिल की गयी हैं | राजकीय कार्यालयों में काम आने वाले प्रपत्र समय - समय पर उपलब्ध करवाएं जाते हैं |

Sharing Is Caring:

1 thought on “NCERT 8th Science Chapter 7 Conservation of Plants and Animals”

Leave a Comment