हैलो बच्चो ! आज के इस लेख में हम Cell – Structure and Functions के बारे में देखने वाले है ।
शरीर की मूलभूत एवं क्रियात्मक इकाई होती है, कोशिका ।
जिस तरह से बिना ईंट एवं पत्थर के घर का निर्माण संभव नहीं होता है । ठीक उसी प्रकार से शरीर के निर्माण के लिए कोशिका की आवश्यकता होती है ।
बिना इसके शरीर का निर्माण असंभव है । Cell – Structure and Functions
सर्वप्रथम हुक ने कोशिका को देखा था । लेकिन यह संरचना वास्तव में कॉर्क की मृत कोशिका थी ।
प्रत्येक सजीव का शरीर कोशिका से मिलकर बना होता है । कोशिकाओं की संख्या के आधार पर जीव दो प्रकार के होते है –
- एक कोशिकीय
- बहू कोशिकीय
एक कोशिकीय :
ऐसे जीव जिनका शरीर एक कोशिका से बना होता है । उदाहरण – अमीबा ।
बहू कोशिकीय :
ऐसे जीव जिनका शरीर एक से अधिक कोशिकाओ से बना होता है । उदाहरण – मानव ।
जंतु कोशिका के चारों ओर एक आवरण पाया जाता है, जिसे कोशिका झिल्ली कहते है ! पादपों में इसके चारों ओर एक अन्य आवरण पाया जाता है जिसे कोशिका भित्ति कहते है ।
कोशिका के विभिन्न अंगक :
कोशिका के अंदर विभिन्न कोशिका अंगक पाये जाते है ।
- कोशिका भित्ति
- कोशिका झिल्ली
- माइटोकांड्रिया
- क्रोमोसोम
- रिक्तिका
- हरित लवक
विकास के आधार पर भी कोशिका दो प्रकार की होती है । जो कि निम्न प्रकार से है –
- प्रोकैरियोटिक कोशिका
- यूकेरियोटिक कोशिका
कोशिका का हरा रंग हरित लवक की उपस्थिति के कारण होता है ।
माइटोकांड्रिया को कोशिका का शक्तिगृह कहते है ।
कोशिका भित्ति केवल पादप कोशिकाओ में पाई जाती है । जंतु कोशिकाओं में इसका अभाव होता है ।
2 thoughts on “NCERT 8th Science Chapter 8 Cell – Structure and Functions”