NCERT 8th Science Chapter 9 Reproduction in Animals

हैलो बच्चो ! आज के इस लेख में हम अध्याय Reproduction in Animals के बारे में देखने वाले है ।

सृष्टि में प्रत्येक जीव अपने समान अन्य जीव का निर्माण करता रहता है ।

जाति की निरंतरता बनाये रखने के लिए जनन आवश्यक है । यदि जनन नहीं होगा तो जाति विशेष का प्रभुत्व समाप्त हो जाएगा । अतः आवश्यक है कि जनन होता रहें ।

जनन विभिन्न प्रकार से होता है या यूँ कहे कि जनन विभिन्न विधियों से होता है ।

जनन की विधियाँ :

विभिन्न विधियों के द्वारा जनन क्रिया होती है – Reproduction in Animals

  1. लैंगिक जनन
  2. अलैंगिक जनन

लैंगिक जनन :

इस प्रकार के जनन में दो युग्मकों की आवश्यकता होती है, नर एवं मादा युग्मक ।

ऐसा जनन जिसमें नर एवं मादा युग्मक का संलयन होता है । लैंगिक जनन कहलाता है ।

मानव में भी ऐसा ही जनन पाया जाता है ।

मनुष्य में नर एवं मादा अंग दो अलग – अलग जीवों में पाएँ जाते है ।

सबसे पहले नर जनन अंगों के बारें में देख लेते है ।

नर जनन अंग :

नर जनन अंगों में निम्न को सम्मिलित किया जाता है –

  • एक जोड़ी वृषण
  • दो शुक्राणु नलिका
  • एक शिश्न

वृषण का काम शुक्राणुओं का निर्माण करना होता है । शुक्राणुओं के निर्माण के लिए अपेक्षाकृत कम ताप की आवश्यकता होती है।

इसी कारण से वृषण शरीर से बाहर वृषण कोष में पाएँ जाते है ।

यह शुक्राणुओं का निर्माण करता है । शुक्राणुओं का निर्माण लाखों की संख्या में होता है ।

वृषणों में बने शुक्राणुओं को शुक्राणु नलिका लेकर आती है ।

शुक्राणु नर युग्मक होता है । जो मादा के अंडाणु से मिलता है ।

मादा जनन अंग :

मादा जनन अंगों में निम्न को सम्मिलित किया जाता है –

  • एक जोड़ी अंडाशय
  • एक जोड़ी अण्ड वाहिनी
  • गर्भाशय एक

महत्त्वपूर्ण बिन्दु :

सर्वप्रथम अंडाशय का काम अण्ड कोशिका का निर्माण करना रहता है।

प्रत्येक माह में किसी एक ही अंडाशय के द्वारा एक परिपक्व अण्ड का निर्माण होता है ।

परिपक्व अण्ड का निर्मोचन अण्ड वाहिनी में किया जाता है ।

वहाँ से अण्ड वाहिनी के द्वारा यह अण्ड कोशिका गर्भाशय में आ जाती है ।

अण्ड कोशिका भी शुक्राणु की भाँति एकल कोशिका होती है ।

गर्भाशय वह भाग होता है, जहां पर भ्रूण का विकास होता है ।

निषेचन :

जब अंडाणु शुक्राणु के संपर्क में आता है । तब वह अंडाणु को संलयित कर देता है ।

अंडाणु एवं शुक्राणु का संलयन ही निषेचन कहलाता है ।

दोस्तों, Raj Teacher पोर्टल मुख्य तौर पर राजकीय कार्मिकों को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं | इसी के साथ राजस्थान में संचालित सभी राजकीय स्कीम भी शामिल की गयी हैं | राजकीय कार्यालयों में काम आने वाले प्रपत्र समय - समय पर उपलब्ध करवाएं जाते हैं |

Sharing Is Caring:

1 thought on “NCERT 8th Science Chapter 9 Reproduction in Animals”

Leave a Comment