NCERT New Syllabus 2023-24 class 6

सभी साथियों को नमस्कार ! वैसे तो समय – समय पर NCERT Syllabus में बदलाव करता रहता है । लेकिन इस बार बदलाव नहीं, बल्कि Syllabus को कम कर दिया गया है । आपको बता दे, कि यह कमी 30 % की गई है ।

NCERT का मानना है कि Syllabus काफी बड़ा है, जिस वजह से बच्चें तनाव का शिकार हो रहे है । बच्चों को तनाव से मुक्त करने के उद्देश्य से यह फैसला किया गया है । अध्ययन पर किए गए शोध के ताजा आंकड़ों के आधार पर यह निर्णय सत्र 2023 – 24 से किया गया है ।

हम सभी कक्षाओं के लिए कम किए गए Syllabus के बारें मे जानने वाले है । लेकिन आज के इस लेख मे हम कक्षा 6 से कम किए गए अध्यायों के बारें मे चर्चा करेंगे ।

कक्षा 6 से कम किया गया Syllabus कुछ इस प्रकार से है –

BookletClass6Download

दोस्तों, Raj Teacher पोर्टल मुख्य तौर पर राजकीय कार्मिकों को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं | इसी के साथ राजस्थान में संचालित सभी राजकीय स्कीम भी शामिल की गयी हैं | राजकीय कार्यालयों में काम आने वाले प्रपत्र समय - समय पर उपलब्ध करवाएं जाते हैं |

Sharing Is Caring:

Leave a Comment