सभी साथियों को नमस्कार ! वैसे तो समय समय पर NCERT Syllabus में बदलाव करता रहता है । लेकिन इस बार बदलाव नहीं, बल्कि Syllabus को 30 % कम किया गया है ।
NCERT का मानना है कि Syllabus काफी बड़ा है जिस वजह से बच्चें तनाव का शिकार हो रहे है । बच्चों को तनाव से मुक्त करने के उद्देश्य से यह फैसला किया गया है । ताजा अध्ययन पर किए गए शोध के आधार पर यह निर्णय सत्र 2023 – 24 से किया गया है ।
आज के इस लेख मे हम कक्षा 6 से कम किए गए अध्यायों के बारें मे चर्चा करेंगे ।