राज्य सरकार के द्वारा कार्यों को गति देने के लिए समय – समय पर अनेक पोर्टल शुरू किए गए है । इन पोर्टल के माध्यम से विभिन्न कार्यों को गति प्रदान की जाती है । आज के इस लेख मे हम paymanager portal के बारें मे विस्तार से देखेंगे ।
दोस्तों राजस्तान सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी विभाग के कार्मिकों को समय पर पारदर्शी ढंग से वेतन प्रदान करने के लिए इस पोर्टल को शुरू किया गया है । पोर्टल को NIC के द्वारा तैयार किया गया है । पहले यह भारत सरकार के सर्वर से चलता था, लेकिन वर्तमान मे यह राज्य सरकार के स्वयं के सर्वर से रन हो रहा है ।
चलिए पोर्टल से जुड़ी कुछ बातों पर चर्चा कर लेते है, जो आपको जानना जरूरी है –
Paymanager Rajasthan Portal Overview 2023 :
पोर्टल का नाम | पे मैनेजर (Pay manager ) |
संबधित राज्य | राजस्थान |
संबधित विभाग | वित्त विभाग राजस्थान सरकार |
किसने शुरू किया | राज्य सरकार ने |
किसके सहयोग से | National Informatics Centre के |
पोर्टल का उद्देश्य | राजस्थान के सभी सरकारी कर्मचारियों को ऑनलाइन वेतन संबधित सेवाएं समय पर उपलब्ध करवाना। |
लाभार्थी | राजस्थान राज्य के सभी विभागों के राजकीय कर्मचारी |
वर्ष | 2023 |
आधिकारिक वेबसाइट | https://paymanager.rajasthan.gov.in/ |
पोर्टल का उद्देश्य :
समय पर वेतन भुगतान एवं वित्तीय जोखिमों को करना ।
राजस्थान Paymanager Portal के लाभ :
इस पोर्टल के निर्माण से राज्य सरकार के अधीन आने वाले कार्मिकों को वेतन संबंधी समस्याओं से निजात मिल गई । इसी के साथ पूर्व मे आहरण वितरण अधिकारी कोश कार्यालय से रोकड़ मे राशि प्राप्त करते थे । तत्पश्चात कार्मिकों के बैंक खातों मे जमा करवाई जाती थी । यह एक बहुत ही जटिल कार्य था । आजकल तकनीकी का सहारा लेते हुए पोर्टल के माध्यम से सम्पूर्ण कार्य हो जाते है ।
- वेतन बिलों की देरी को कम किया जा सके ।
- कार्यों मे पारदर्शिता
- समय पर वेतन
- समय पर यात्रा बिलों का भुगतान
- वित्तीय फ्रॉड को कम करना
राज्य में Paymanager Portal से किए जाने वाले कार्य :
- वेतन बिल
- यात्रा व्यय बिल
- महंगाई भत्ता बिल
- PL नकदीकरण बिल
- बोनस बिल
- एरियर बिल आदि सभी कार्मिकों को दे भुगतान बिल ।
Paymanager Portal लॉगिन प्रक्रिया :
सबसे पहले आपको किसी भि ब्राउजर पर निम्न यूआरएल टाइप करना होगा –
https://paymanager.rajasthan.gov.in/
अन्यथा आप केवल Paymanager भी Type कर सकते है ।
नीचे दिखाई गई स्क्रीन आपको प्रदर्शित होगी –
यहाँ पर आपको कुल तीन विकल्प प्रदर्शित हो रहे है –
- Digital
- Department
- HOD/ Sub HOD
आप इनमे से अपनी आवश्यकता के आधार पर विकल्प का चुनाव कर सकते है । लिकीन यदि आप DDO है, तब यह प्रक्रिया आपके लिए नहीं है । आपको लॉगिन करने के दूसरे पेज की आवश्यकता होगी । जो आप Login टैब के नीचे दिए गए लिंक “For DDO/Employee Login” पर क्लिक करते हुए प्राप्त कर सकते है । साथ ही आप सीधे लिंक भी उसे कर सकते है, जो कुछ इस प्रकार से है –
https://paymanagerddo.rajasthan.gov.in/
यहाँ पर आपको लॉगिन करने के लिए आईडी एवं पासवर्ड की आवश्यकता होती है । जिसके लिए पहले आपको पंजीकरण करवाना होता है । तत्पश्चात आप इन आईडी एवं पासवर्ड का प्रयोग कर लॉगिन कर सकते है ।
समय – समय पर लॉगिन पासवर्ड ऑटो चेंज की रीक्वेस्ट आती रहती है । तब तब आपको पासवर्ड बदलना होता है ।
पासवर्ड के लिए कैपिटल, स्मॉल तथा विशेष वर्ण के साथ नंबर का उपयोग किया जाता है ।
यह एक ऑनलाईन भुगतान प्रणाली है । जिससे आप विभिन्न प्रकार के भुगतान कर सकते है ।
पे मैनेजर एवं शाला दर्पण के माध्यम से ।
केवल राज्य सरकार के कार्मिक
एम्प्लोयी आईडी
नोट :
यदि यहाँ पर DDO लॉगिन की आईडी आप भूल जाएं, तब इसे पुनः प्राप्त करने के लिए आपको कोष कार्यालय मे संपर्क करना होता है ।
पासवर्ड रीसेट प्रक्रिया :
कार्मिक लॉग ईन का पासवर्ड आप रीसेट कर सकते है । इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया को अपनाना होता है । आप यहाँ पर ध्यान रखें कि चाही गई सभी सूचना आपके पास उपलब्ध है । आप नीचे दिए अनुसार https://paymanagerddo.rajasthan.gov.in/ लिंक पर क्लिक करने के पश्चात “Foget Password(Employee Login)” पर क्लिक कर देंगे ।
क्लिक करने के पश्चात आपके सामने इस प्रकार की स्क्रीन प्रदर्शित होगी ।
यहाँ पर आपको निम्न स्टेप काम मे लेने होते है ।
- स्टेप – 1 : आप “Password Reset” के चेक बॉक्स पर क्लिक रहने देंगे ।
- स्टेप – 2 : Employee ID मे आप अपनी सोलह अंक की एम्प्लोयी आई डी का इंद्राज करेंगे । यही आप नहीं जानते की Employee ID क्या होती है, एवं इसको कैसे बनाया जाता है । तब आप दिए गए लिंक पर क्लिक करें । अन्यथा Employee ID पर क्लिक करें ।
- “Bank Account Number” के विकल्प मे आप पेमैनेजर पोर्टल पर पंजीकृत बैंक खाता संख्या का इंद्राज करें ।
- “Date Of Birth” के विकल्प मे आप अपनी जन्म दिनांक का चयन कलेंडर मे से करेंगे ।
- “Mobile Number” के विकल्प मे आप अपने paymanager portal पर पंजीकृत मोबाईल नंबर का इंद्राज करेंगे ।
- स्टेप – 3 : अब आप “Mobile Number” के सामने बने “Send OTP” के विकल्प पर क्लिक करेंगे ।
- स्टेप – 4 : अब आप अपने मोबाईल नंबर पर प्राप्त OTP का इंद्राज बने बॉक्स मे कर देंगे ।
- स्टेप – 5 : यह प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के पश्चात आप “Submit Details” के बटन पर क्लिक कर देंगे ।
कुछ इस प्रक्रिया के अनुसार आप पासवर्ड रीसेट कर सकते है ।