Paymanager Portal Rajasthan In Hindi

राज्य सरकार के द्वारा कार्यों को गति देने के लिए समय – समय पर अनेक पोर्टल शुरू किए गए है । इन पोर्टल के माध्यम से विभिन्न कार्यों को गति प्रदान की जाती है । आज के इस लेख मे हम paymanager portal के बारें मे विस्तार से देखेंगे ।

दोस्तों राजस्तान सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी विभाग के कार्मिकों को समय पर पारदर्शी ढंग से वेतन प्रदान करने के लिए इस पोर्टल को शुरू किया गया है । पोर्टल को NIC के द्वारा तैयार किया गया है । पहले यह भारत सरकार के सर्वर से चलता था, लेकिन वर्तमान मे यह राज्य सरकार के स्वयं के सर्वर से रन हो रहा है ।

चलिए पोर्टल से जुड़ी कुछ बातों पर चर्चा कर लेते है, जो आपको जानना जरूरी है –

Paymanager Rajasthan Portal Overview 2023 :

पोर्टल का नामपे मैनेजर (Pay manager )
संबधित राज्यराजस्थान
संबधित विभागवित्त विभाग राजस्थान सरकार
किसने शुरू कियाराज्य सरकार ने
किसके सहयोग सेNational Informatics Centre के
पोर्टल का उद्देश्यराजस्थान के सभी सरकारी कर्मचारियों को ऑनलाइन वेतन संबधित सेवाएं समय पर उपलब्ध करवाना।
लाभार्थीराजस्थान राज्य के सभी विभागों के राजकीय कर्मचारी
वर्ष2023
आधिकारिक वेबसाइटhttps://paymanager.rajasthan.gov.in/

पोर्टल का उद्देश्य :

समय पर वेतन भुगतान एवं वित्तीय जोखिमों को करना ।

राजस्थान Paymanager Portal के लाभ :

इस पोर्टल के निर्माण से राज्य सरकार के अधीन आने वाले कार्मिकों को वेतन संबंधी समस्याओं से निजात मिल गई । इसी के साथ पूर्व मे आहरण वितरण अधिकारी कोश कार्यालय से रोकड़ मे राशि प्राप्त करते थे । तत्पश्चात कार्मिकों के बैंक खातों मे जमा करवाई जाती थी । यह एक बहुत ही जटिल कार्य था । आजकल तकनीकी का सहारा लेते हुए पोर्टल के माध्यम से सम्पूर्ण कार्य हो जाते है ।

  • वेतन बिलों की देरी को कम किया जा सके ।
  • कार्यों मे पारदर्शिता
  • समय पर वेतन
  • समय पर यात्रा बिलों का भुगतान
  • वित्तीय फ्रॉड को कम करना

राज्य में Paymanager Portal से किए जाने वाले कार्य :

  • वेतन बिल
  • यात्रा व्यय बिल
  • महंगाई भत्ता बिल
  • PL नकदीकरण बिल
  • बोनस बिल
  • एरियर बिल आदि सभी कार्मिकों को दे भुगतान बिल ।

Paymanager Portal लॉगिन प्रक्रिया :

सबसे पहले आपको किसी भि ब्राउजर पर निम्न यूआरएल टाइप करना होगा –

https://paymanager.rajasthan.gov.in/

अन्यथा आप केवल Paymanager भी Type कर सकते है ।

नीचे दिखाई गई स्क्रीन आपको प्रदर्शित होगी –

paymanager portal home page

यहाँ पर आपको कुल तीन विकल्प प्रदर्शित हो रहे है –

  • Digital
  • Department
  • HOD/ Sub HOD

आप इनमे से अपनी आवश्यकता के आधार पर विकल्प का चुनाव कर सकते है । लिकीन यदि आप DDO है, तब यह प्रक्रिया आपके लिए नहीं है । आपको लॉगिन करने के दूसरे पेज की आवश्यकता होगी । जो आप Login टैब के नीचे दिए गए लिंक “For DDO/Employee Login” पर क्लिक करते हुए प्राप्त कर सकते है । साथ ही आप सीधे लिंक भी उसे कर सकते है, जो कुछ इस प्रकार से है –

https://paymanagerddo.rajasthan.gov.in/

यहाँ पर आपको लॉगिन करने के लिए आईडी एवं पासवर्ड की आवश्यकता होती है । जिसके लिए पहले आपको पंजीकरण करवाना होता है । तत्पश्चात आप इन आईडी एवं पासवर्ड का प्रयोग कर लॉगिन कर सकते है ।

समय – समय पर लॉगिन पासवर्ड ऑटो चेंज की रीक्वेस्ट आती रहती है । तब तब आपको पासवर्ड बदलना होता है ।

पासवर्ड के लिए कैपिटल, स्मॉल तथा विशेष वर्ण के साथ नंबर का उपयोग किया जाता है ।

पे मैनेजर पोर्टल क्या है ?

यह एक ऑनलाईन भुगतान प्रणाली है । जिससे आप विभिन्न प्रकार के भुगतान कर सकते है ।

DBT योजना का भुगतान किसके माध्यम से किया जाता है ?

पे मैनेजर एवं शाला दर्पण के माध्यम से ।

पे मैनेजर के अंतर्गत पंजीकरण कौन कर सकता है ?

केवल राज्य सरकार के कार्मिक

राज्य कार्मिक को paymagager portal पर लॉगिन करने के लिए लॉगिन आईडी क्या रहती है ?

एम्प्लोयी आईडी

नोट :

यदि यहाँ पर DDO लॉगिन की आईडी आप भूल जाएं, तब इसे पुनः प्राप्त करने के लिए आपको कोष कार्यालय मे संपर्क करना होता है ।

पासवर्ड रीसेट प्रक्रिया :

कार्मिक लॉग ईन का पासवर्ड आप रीसेट कर सकते है । इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया को अपनाना होता है । आप यहाँ पर ध्यान रखें कि चाही गई सभी सूचना आपके पास उपलब्ध है । आप नीचे दिए अनुसार https://paymanagerddo.rajasthan.gov.in/ लिंक पर क्लिक करने के पश्चात “Foget Password(Employee Login)” पर क्लिक कर देंगे ।

क्लिक करने के पश्चात आपके सामने इस प्रकार की स्क्रीन प्रदर्शित होगी ।

यहाँ पर आपको निम्न स्टेप काम मे लेने होते है ।

  • स्टेप – 1 : आप “Password Reset” के चेक बॉक्स पर क्लिक रहने देंगे ।
  • स्टेप – 2 : Employee ID मे आप अपनी सोलह अंक की एम्प्लोयी आई डी का इंद्राज करेंगे । यही आप नहीं जानते की Employee ID क्या होती है, एवं इसको कैसे बनाया जाता है । तब आप दिए गए लिंक पर क्लिक करें । अन्यथा Employee ID पर क्लिक करें ।
  • “Bank Account Number” के विकल्प मे आप पेमैनेजर पोर्टल पर पंजीकृत बैंक खाता संख्या का इंद्राज करें ।
  • “Date Of Birth” के विकल्प मे आप अपनी जन्म दिनांक का चयन कलेंडर मे से करेंगे ।
  • “Mobile Number” के विकल्प मे आप अपने paymanager portal पर पंजीकृत मोबाईल नंबर का इंद्राज करेंगे ।
  • स्टेप – 3 : अब आप “Mobile Number” के सामने बने “Send OTP” के विकल्प पर क्लिक करेंगे ।
  • स्टेप – 4 : अब आप अपने मोबाईल नंबर पर प्राप्त OTP का इंद्राज बने बॉक्स मे कर देंगे ।
  • स्टेप – 5 : यह प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के पश्चात आप “Submit Details” के बटन पर क्लिक कर देंगे ।

कुछ इस प्रक्रिया के अनुसार आप पासवर्ड रीसेट कर सकते है ।

दोस्तों, Raj Teacher पोर्टल मुख्य तौर पर राजकीय कार्मिकों को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं | इसी के साथ राजस्थान में संचालित सभी राजकीय स्कीम भी शामिल की गयी हैं | राजकीय कार्यालयों में काम आने वाले प्रपत्र समय - समय पर उपलब्ध करवाएं जाते हैं |

Sharing Is Caring:

Leave a Comment