रोबोटिक्स लैब संचालन के लिए दिशा – निर्देश

रोबोटिक्स एक सपना है । जो किसी राजकीय विद्यालय के बच्चे स्वप्न में भी नहीं सोच सकते लेकिन अभी राजस्थान के कुल 201 विद्यालयों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह सपना साकार रूप लेने वाला है । यह योजना अभी महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में संचालित की गई है ।

Do you want to read this article in English ?

चलिए जान लेते हैं, रोबोटिक्स लैब के संचालन के बारे में कुछ अनछुए पहलू –

कार्यक्रम का उद्देश्य :

  • इस परियोजना में इलके्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल, आर्टिफिशिअल इंटेलिजेंसी, मशीन लर्निंग एवं आईटी संबंधित विभिन्न उपकरणों एवं सेंसर्स के उपयोग से सामान्य ज्ञान द्वारा विद्यार्थियों को नवीन वैज्ञानिक तकनीकी से अवगत कराया जाना है ।
  • सर्किट, सिमुलेशन और रियल-टाइम प्रोटोटाइप को सक्षम करने के लिए विचार, डिजाइन और कम्प्यूटेशनल सोच के तत्वों को समझने में विद्यार्थी सक्षम हो सकेगे ।
  • AI-ML लैब / एआई/एमएल डिजिटल प्रोग्राम : जिसमें AI लर्निंग, डेटा, डेटा विजुअलाइज़ेशन, समस्या समाधान और निर्णय लेने, AI की भाषाएँ, नैतिकता और AI का परिचय शामिल है ।

रोबोटिक्स लैब संचालन से अपेक्षाएं :

निम्नलिखित अपेक्षाएं रखी गई है –

  • सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी भी रोबोटिक्स की दुनिया से परिचय कर पाएं ।
  • आने वाले समय की आवश्यकताओं के आधार पर आबादी को तैयार करना ।
  • देश को भविष्य में विश्व का तकनीकी हब बनाना ।
  • देश को इम्पोर्टर से इक्स्पॉर्टर बनाना ।

लैब से संबंधित महत्वपूर्ण बिन्दु :

नीचे कुछ दायित्व दिए गए है । जो विद्यालय स्तर के लिए है । साथ ही प्रथम दो दायित्व सेवा प्रदाता कंपनी के लिए है –

  • लैब संचालन की अवधि एक वर्ष रहेगी ।
  • सेवा प्रदाता कंपनी एक वर्ष का इन्श्योरेन्स भी करवाएगी ।
  • विद्यालय स्तर पर लैब का प्रभारी नियुक्त किया जाएगा ।
  • जहाँ पर कंप्युटर अनुदेशक लगे हुए है, वहाँ पर इनको प्रभारी बनाया जाएगा ।
  • प्रति सप्ताह कम से कम एक घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
  • प्रशिक्षण कक्षा 6 से 12 तक सुनिश्चित किया जाएगा ।
  • समय – समय पर विद्यार्थियों के ज्ञान संवर्धन के लिए प्रतिक्रिया फॉर्म आमंत्रित करना ।
  • प्रशिक्षण के पश्चात उपकरणों का उचित रख – रखाव करना ।
  • प्रत्येक माह विद्यालय स्तर पर आकलन की व्यवस्था करना ।
  • प्रतिदिन रोबोटिक्स लैब का प्रयोग सुनिश्चित करना, ताकि उपकरण क्रियाशील रहे ।
  • सभी विद्यार्थी रोबोटिक्स लैब का उपयोग कर रहे है यह सुनिश्चित करना भी विद्यालय का दायित्व होगा ।
  • पंजिका का संधारण करना । जिससे कब किस कक्षा ने उपयोग किया है, इसकी जानकारी मिल सकें ।

स्कूल शिक्षा परिषद् की तरफ से जारी ऑर्डर देखने के लिए क्लिक करें ।

राजस्थान में रोबोटिक्स लैब संचालित किए जाने वाले विद्यालयों की सूची देखे ।

दोस्तों, Raj Teacher पोर्टल मुख्य तौर पर राजकीय कार्मिकों को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं | इसी के साथ राजस्थान में संचालित सभी राजकीय स्कीम भी शामिल की गयी हैं | राजकीय कार्यालयों में काम आने वाले प्रपत्र समय - समय पर उपलब्ध करवाएं जाते हैं |

Sharing Is Caring:

1 thought on “रोबोटिक्स लैब संचालन के लिए दिशा – निर्देश”

Leave a Comment