हैलो दोस्तों । आज के इस लेख में हम कक्षा 10 से जुड़े अध्ययन सामग्री पर चर्चा करने वाले है । प्रत्येक वर्ष RBSE मुख्य परीक्षा से संबंधित मॉडल पेपर जारी करता है । जिससे परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थी परीक्षा में आने वाले पेपर के अनुसार तैयारी सुनिश्चित कर सके ।
कुछ वर्ष पहले तक इस प्रकार से बोर्ड नमूने के लिए प्रश्न पत्र जारी नहीं करता था । लेकिन अभी शिक्षा का दृश्य पूरी तरह से बदल चुका है । अभी आप मुख्य परीक्षा से पहले दिसंबर माह में इस प्रकार का प्रश्न पत्र देखते है । आप भी इस पेपर के आधार पर प्रत्येक अध्याय का अंकभार देख सकते है । साथ ही किस अध्याय से किस प्रकार (ज्ञान, अवबोध, कौशल एवं ज्ञानोंपयोग) के प्रश्न आने वाले है । यह आप पत्ता कर सकते है । इससे आपको मुख्य परीक्षा में अच्छा स्कोर बनाने में भी मदद मिलती है । इस वर्ष भी RBSE/ BSER के द्वारा तय समय पर प्रश्न पत्र जारी हो चुके है । यह मुख्य परीक्षा में आने वाले प्रश्न पत्र का नमूना मात्र है । यह केवल मात्र आपकी सहायता के लिए यहाँ उपलब्ध करवाए जा रहे है ।
मुख्य परीक्षा 2024 से प्रश्न पत्र की संरचना में आमूलचुल परिवर्तन किए गए है । जहां पर पिछले वर्ष तक भाग A का अंकभार कम था । वो अब 40 % कर दिया गया है ।
प्रश्न 1 में कुल 15 प्रश्न बहुचयनात्मक होंगे जो सभी 1 – 1 अंक के होंगे । प्रश्न 2 में कुल 7 प्रश्न रिक्त स्थान वाले होंगे । ये भी सभी 1 – 1 अंक के ही होंगे । इसी क्रम में 10 प्रश्न प्रश्न संख्या 3 के अंतर्गत होगी । जो भी सभी एक – एक अंक वाले अति लघुतरात्मक प्रश्न होंगे ।
इसी के साथ दीर्घ उतरात्मक तथा निंबंधात्मक प्रश्नों के साथ अथवा का विकल्प प्रदान किया जाएगा ।
प्रत्येक विषय के आधार पर मॉडल प्रश्न पत्र निम्न प्रकार से होगा –