Format for New School UDISE Code Allotment

शिक्षा एक महत्वपूर्ण हक है । जो देश के प्रत्येक नागरिक को मिलना चाहिए । साथ ही सभी नागरिकों को अच्छी गुणवता वाली शिक्षा सुनिश्चित की जा सके । सरकार को शिक्षा से जुड़े समस्त डेटा को संग्रहित करने तथा प्रबंधित करने के लिए उपयुक्त माध्यम की आवश्यकता होती है । भारत सरकार ने इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए UDISE (एकीकृत डिजिटल शिक्षा डेटाबेस) कोड जारी किए है । जो देश में चल रहे सभी विद्यालयों को जारी कर दिए गए है । अब जब भी कोई नया विद्यालय शुरू होगा, तब उसे स्वयं से इसके लिए आवेदन करना होगा । जिससे कि विद्यालय को कोड जारी किया जा सके । इस हेतु आपको Format for New School UDISE Code Allotment के लिए आवेदन करना होता है ।

UDISE क्या है ?

UDISE, यानी एकीकृत डिजिटल शिक्षा डेटाबेस, एक सरकारी पहचान है । शिक्षा से जुड़े डेटा को संग्रहित करने और सरकार को शिक्षा क्षेत्र में पॉलिसी निर्माण के लिए जरूरी जानकारी प्रदान करती है । यह कोड प्रत्येक विद्यालय के लिए अलग – अलग होता है । इसमें विद्यालय बुनियादी ढांचे से लेकर परिणाम, सुविधाएं आदि सभी को शामिल किया गया है ।

नए विद्यालय के लिए UDISE कोड आवंटन प्रक्रिया :

नए विद्यालय के लिए UDISE कोड आवंटन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कुछ निम्नलिखित कदम उठाने होते हैं –

1. ऑनलाइन पंजीकरण : पहला कदम नए स्कूल के लिए ऑनलाइन पंजीकरण का है । स्कूल को UDISE पोर्टल पर पंजीकृत करना होता है ।

2. स्वीकृति और सत्यापन : स्वीकृति प्रक्रिया के बाद, स्कूल के आवश्यक दस्तावेज सत्यापित किए जाते हैं ।

3. UDISE कोड आवंटन : पंजीकृत स्कूल को एक UDISE कोड आवंटित किया जाता है, जिसका उपयोग उनके शिक्षा संगठन के सभी डेटा को संग्रहित करने के लिए किया जाता है ।

UDISE कोड के महत्व :

इसका निम्नलिखित महत्व होता है – Format for New School UDISE Code Allotment

1. शिक्षा संस्थानों की पहचान : UDISE कोड से हर विद्यालय की एक अलग पहचान होती है ।

2. डेटा संग्रहण और व्यवस्थितता : UDISE कोड के माध्यम से स्कूल अपने डेटा को संग्रहित करने के लिए एक व्यवस्थित माध्यम अपनाते हैं । यह डेटा को सुरक्षित रूप से प्रबंधित किया जाना सुनिश्चित करता है ।

3. शिक्षा नीति निर्माण : सरकार के लिए UDISE कोड डेटा अपडेट करने के लिए उपयोगी होता है, जिससे वह शिक्षा संबंधित नीतियों को तैयार करने में सहायक हो सकती है । हाल ही में तैयार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भी UDISE डाटा 2016 – 17 को आधार रेखा के रूप में काम लिया गया है ।

4. शिक्षा क्षेत्र की प्रगति का मूल्यांकन : UDISE कोड डेटा का अध्ययन करने के माध्यम से, सरकार शिक्षा क्षेत्र की प्रगति को मूल्यांकन कर सकती है और आवश्यकताओं के हिसाब से उपयुक्त कदम उठा सकती है ।

UDISE Plus से जुड़े ऑर्डर एवं दस्तावेज :

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर द्वारा जारी 17 Oct. 2023 के आदेश की प्रति के लिए आप लिंक पर क्लिक कर सकते है ।

नवीन UDISE आवेदन के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप

CBEO अनुशंसा पत्र का प्रारूप

फॉर्मैट – 1 का प्रारूप

दोस्तों, Raj Teacher पोर्टल मुख्य तौर पर राजकीय कार्मिकों को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं | इसी के साथ राजस्थान में संचालित सभी राजकीय स्कीम भी शामिल की गयी हैं | राजकीय कार्यालयों में काम आने वाले प्रपत्र समय - समय पर उपलब्ध करवाएं जाते हैं |

Sharing Is Caring:

Leave a Comment