दोस्तों, दिन ब दिन तकनीकी के क्षेत्र में नवाचार हो रहे है । साथ ही समस्त विभाग भी डिजिटल की तरफ बढ़ रहे है । इसी तरफ बढ़ते हुए SIPF डिपार्ट्मेन्ट ने भी एप लाँच किया है । जिसका लिंक है – https://play.google.com/store/search?q=sipf&c=apps
Do you want to read this article in English ?
जब आप एप को इंस्टॉल कर ले, तब आप इसको ओपन करेंगे । SIPF App Login करने के लिए ऐप ओपन करते ही आपके सामने इस प्रकार का स्क्रीन प्रदर्शित होता है ।
आपको यहाँ पर सबसे पहले “SSO ID”, “Password” एवं “Login” टैब पर क्लिक करें । क्लिक करते ही आपके सामने इस प्रकार की स्क्रीन प्रदर्शित होगी ।
यहाँ पर आप देखेंगे तो आपको OTP का इंद्राज करना है । तब आप यहाँ पर OTP का इंद्राज कर देंगे । इसके बाद आप अगली स्क्रीन के लिए बढ़ जाएंगे । यहाँ पर आप MPIN सेट करेंगे ।
यहाँ पर आप MPIN का इंदराज करेंगे । Confirm MPIN में एक बार दोबारा MPIN का इंद्राज करेंगे । अभी SIPF App Login से लॉग आउट हो जाएंगा । जिसे पुनः लॉगिन करना होगा ।
MPIN सेट करने के पश्चात एप को वापिस लॉगिन करना होगा । अब एप आपके लिए तैयार है ।
यदि आप इसके लिए विडिओ देखना चाहते है, तब आपके लिए विडिओ भी दिया जा रहा है ।
1 thought on “SIPF App Login kaise karen”