SNA Bhugtan Kaise Check Kare

दोस्तों, आज के इस लेख में हम SNA पोर्टल के बारें में जानने वाले है । आप SNA Bhugtan Kaise Check Kare इस लेख में विस्तार से जान पाएंगे ।

SNA पोर्टल से संबंधित वेब पेज पर जाने के लिए लिंक : https://sanchalan.rajasthan.gov.in/

आप जैसे ही पोर्टल पर आते है, कुछ इस प्रकार का स्क्रीन आपको प्रदर्शित होगा ।

जब आप इस स्क्रीन पर आ जाते है । तब ऊपर राइट साइड कॉर्नर में बने “Login” टैब पर क्लिक करें । क्लिक करने

यहाँ पर आपको लॉगिन के लिए यूजर आइडी एवं पासवर्ड का इंदराज करना है । जो की कार्यालय को विभाग द्वारा जारी किए गए है । साथ ही आपके पास यूजर आइडी एवं पासवर्ड नहीं है, एवं आप चेक करना चाहते है कि आप बैंक खाते में SNA से कितने रुपए आए है । तब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है ।

आपकी इसी समस्या का समाधान करने के लिए हम यह लेख लेकर आए है । यहाँ आप यूजर आईडी में “GUEST” एवं पासवर्ड में “Guest” का इंदराज करेंगे ।

तत्पश्चात आप कैपचा की एंट्री करेंगे । सबसे अंत में “Login” टैब पर क्लिक करेंगे एवं SNA Bhugtan पोर्टल में Login कर लेंगे ।

पोर्टल में लॉगिन कर लेने के पश्चात आपको इस प्रकार की स्क्रीन दिखाई देगी ।

अब आपके सामने निम्न टैब प्रदर्शित हो रहे होंगे –

दोस्तों, Raj Teacher पोर्टल मुख्य तौर पर राजकीय कार्मिकों को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं | इसी के साथ राजस्थान में संचालित सभी राजकीय स्कीम भी शामिल की गयी हैं | राजकीय कार्यालयों में काम आने वाले प्रपत्र समय - समय पर उपलब्ध करवाएं जाते हैं |

Sharing Is Caring:

Leave a Comment