How to calculate Interest on State Insurance Loan

राजस्थान राज्य बीमा :

जब भी आप कोई कार्य करते है । तब आपको रुपए की आवश्यकता होती है । अपनी आवश्यकता की पूर्ति के लिए आप किसी से पैसे लेंगे । पैसे आप बैंक से लेंगे या फिर किसी महाजन से उधार लेने वाले है । राजस्थान सरकार ने अपने कार्मिकों को इस परेशानी से बचाने का प्रयास किया है । आप प्रत्येक माह राज्य बीमा में कटौती करवाते है । आप जो राशि मासिक रूप से जमा करवाते है । आप अपनी इस State Insurance या राज्य बीमा पर Loan भी ले सकते है, जिसके बारें में हम आगे जानेंगे ।

State Insurance Loan :

आपकी उसी जमा पर आपको ब्याज ऑफर किया जाता है । यदि आप ब्याज नहीं लेते है , तब आपके जमा पर आपको राज्य बीमा विभाग द्वारा ब्याज दिया जाता है । ऐसा माना जाता है, कि यदि कर्मचारी किसी प्रकार की समस्या में होगा, तब वह अपना 100 प्रतिशत नहीं डे पाएगा । अतः राज्य सरकार ने राज्य सेवा नियमों के अधीन जमा पर ब्याज देने का प्रावधान कर रखा है ।

वर्तमान में आपके जमा करवाने के लिए क्या – क्या स्लेब है, जानने के लिए विजिट करें

जब भी आप किसी से पैसे लेते है, तब आपको उस पैसे के बदले कुछ पैसे अधिक चुकाने होते है । यदि अधिक चुकाया गया पैसा ब्याज होता है । राज्य सरकार चूंकि आपका पैसा आपको ही देता है । फिर भी कुछ राशि ब्याज के रूप में लेता है । जिसके बारें में आप आगे जानेंगे ।

दर :

राज्य सरकार द्वारा नियम निर्माण से लेकर अब तक समय – समय पर ब्याज दरों में परिवर्तन किया है । शुरू से लेकर अब तक निम्न प्रकार से ब्याज दर है –

कब सेदर
शुरू से 19.9.1985 तक6%
20.9.1985 से10%
01.04.1998 से12%
01.04.2002 से9.5%
10.05.2004 से8.5%
17.04.2020 से7.5%

State Insurance Loan को वापिस चुकाना :

ऋण को वापिस चुकाने के लिए भी बैंक की भांति नियम बनाए गए है । सबसे पहले आपका मूलधन आपके वेतन से काटा जाएगा । मूलधन कटौती के लिए आपको कुल मूलधन में 60 का भाग देना होता है ।

जैसे आपने कुल 1,00,000 का लोन लिया । तब आपको 1,00,000 में 60 का भाग देना है । जिससे राशि प्राप्त होती है = 1666.67 । अब ये राशि चुकाने के लिए आपको वेतन से प्रत्येक माह 1667 रुपए SI LOAN मद में कटौती करवानी होगी ।

यह कटौती कुल 5 वर्ष या 60 माह तक आपके वेतन से की जाएगी । जैसे ही मूलधन पूरा जमा हो जाता है, आपको ब्याज जमा करवाना होता है । ब्याज जमा करवाने के लिए आपको कुल ब्याज में 8 का भाग देना होता है ।

जैसे यहाँ अपने 1,00,000 रुपए पर 19059 रुपए ब्याज हुआ । इसमें 8 का भाग देने पर आपको 2382 रुपए प्राप्त हुए । अभी आप 8 माह तक SI LOAN INTEREST मद में 2382 रुपए जमा करवाएंगे ।

इसके लिए विभाग की ओर से एक एक्सेल शीट भी जारी की गई है । जो आप लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है ।

दोस्तों, Raj Teacher पोर्टल मुख्य तौर पर राजकीय कार्मिकों को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं | इसी के साथ राजस्थान में संचालित सभी राजकीय स्कीम भी शामिल की गयी हैं | राजकीय कार्यालयों में काम आने वाले प्रपत्र समय - समय पर उपलब्ध करवाएं जाते हैं |

Sharing Is Caring:

Leave a Comment