NCERT 8th Science Chapter 17 Stars and The Solar System

हैलो बच्चों ! आज के इस लेख में हम अध्याय Stars and The Solar System के बारें में देखने वाले है ।

बच्चों जैसे – जैसे रात होने लगती है । आसमान में विभिन्न प्रकार की आकृतियाँ दिखायी देने लगती है ।

अनेकों तारें दिखायी देने लगते है । कुछ कम चमकीले, कुछ अधिक चमकीले ।

खगोलीय पिण्ड :

रात्रि के समय दिखायी देने वाले तारे, ग्रह, चंद्रमा एवं अन्य पिंड मिलकर खगोलीय पिण्ड कहलाते है ।

चंद्रमा :

प्रत्येक रात्रि में आसमान में दिखायी देती है। जब पूर्ण चंद्रमा दिखायी देता है , तो उसे पूर्णिमा कहते है ।

Stars and The Solar System

पूर्णिमा के बाद चंद्रमा का आकार प्रतिदिन छोटा होता जाता है । पंद्रह दिन बाद चंद्रमा दिखायी नहीं देता है । उस दिन अमावस होती है। इसके बाद रोज़ आकार बढ़ता जाता है, पूर्णिमा तक।

एक पूर्णिमा से दूसरी पूर्णिमा के मध्य 29 दिन व कुछ घंटे का अंतराल होता है ।

हम चंद्रमा के उसी भाग को देख पाते है। जिस हिस्से से सूर्य का परावर्तित प्रकाश हमारी आँखों तक पहुँचता है ।

पृथ्वी का इकलोता प्राकृतिक उपग्रह चंद्रमा है ।

जो पृथ्वी का चक्र लगाता रहता है।

स्वयं पृथ्वी एक ग्रह है, जिसका कार्य है – सूर्य का चक्कर लगाना।

महत्त्वपूर्ण प्रश्न :

पृथ्वी के प्राकृतिक उपग्रह का नाम क्या है ?

चंद्रमा।

चंद्रमा पृथ्वी का एक चक्कर कितने समय में पूरा करता है ?

29 दिन एवं कुछ घंटे में।

बाल चंद्र किसे कहते है ?

अमावस्या के अगले दिन चंद्रमा का एक छोटा भाग आकाश में दिखायी देता है । इसे ही बाल चंद्र कहते है।

सर्वप्रथम चंद्रमा पर कदम रखने वाले कौन थे ?

नील आर्मस्ट्राँग ।

सूर्य पृथ्वी से कितनी दूरी पर स्थित है ?

15 करोड़ किलोमीटर ।

सूर्य के पश्चात पृथ्वी का दूसरा निकटतम तारा कौनसा है ?

ऐल्फ़ा सेंटोरी है । जिंसकी दूरी 40,000,000,000,000 किलोमीटर है ।

प्रकाश की चाल कितनी होती है ?

3,00,000 किलोमीटर प्रति सेकंड । इस प्रकार सूर्य से पृथ्वी की दूरी लगभग 8 प्रकाश मिनट है ।

तारामण्डल किसे कहते है ?

पहचाने जाने योग्य आकृतियों वाले समूह को तारामंडल कहते है ।

दोस्तों, Raj Teacher पोर्टल मुख्य तौर पर राजकीय कार्मिकों को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं | इसी के साथ राजस्थान में संचालित सभी राजकीय स्कीम भी शामिल की गयी हैं | राजकीय कार्यालयों में काम आने वाले प्रपत्र समय - समय पर उपलब्ध करवाएं जाते हैं |

Sharing Is Caring:

Leave a Comment