परिचय :
विद्यालय जीवन एक बच्चे के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है । लेकिन शिक्षा के बाद भी बच्चों को और भी अधिक सीखने तथा विकसित होने का मौका मिलना चाहिए । इसके लिए ‘School After School Program’ एक महत्वपूर्ण विचार है ।
इस कार्यक्रम की शुरुआत 5 सितम्बर 2023 को शिक्षक दिवस के मौके पर की गई । इसी दिन श्रीमान अशोक गहलोत द्वारा इस कार्यक्रम को लांच किया गया है ।
जैसा कि नाम से स्पष्ट है, विद्यालय के बाद विद्यालय । यानि जब विद्यालय की छुट्टी हो जाए । विद्यार्थी अवकाश पर रहे । अध्यापक अवकाश पर रह जाए । तब बच्चे किस से पढ़े । कब पढ़े । ऐसे ही कुछ सवाल आपके मन में घूम रहे होंगे । इस प्रकार की स्थिति में बच्चों की पढ़ाई का नुकसान नहीं हो ।
स्कूल के बाद कार्यक्रम वे संगठित गतिविधियां हैं, जो बच्चों को उनकी शैली में शिक्षा ग्रहण करने का मौका प्रदान करती हैं । यह कार्यक्रम राजस्थान के सभी राजकीय विद्यालयों में शुरू किया गया हैं । विभिन्न विषयों पर कक्षाओं का आयोजन करते हैं ।
उद्देश्य :
School After School Program के उद्देश्य निम्न प्रकार है –
- विद्यालय समय के पश्चात विद्यार्थियों के लिए शिक्षण की व्यवस्था करना ।
- शिक्षक या विद्यार्थी के अवकाश पर रहने पर शिक्षण को जारी रखना ।
- विषयगत शंकाओं का समाधान प्रदान करना ।
- अधिगम स्तर एवं बोर्ड परीक्षा परिणाम में गुणात्मक सुधार करना ।
कार्यक्रम क्षेत्र :
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद एवं मिशन ज्ञान का संयुक्त प्रयास है । जो कक्षा 10 एवं 12 के बच्चों के लिए शुरू किया गया है । कक्षा 10 के परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण विषय जैसे – गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषय के लिए शुरू किया गया है । साथ ही कक्षा 12 के गणित, जीव विज्ञान, इतिहास, राजनीति विज्ञान एवं सामाजिक अध्ययन विषय को शामिल किया गया है ।
यह शिक्षण कार्य ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा ।
समय :
यह कार्यक्रम सप्ताह में पाँच दिन सोमवार से शुक्रवार तक संचालित किया जाएंगा । प्रसारण का समय शाम 4:00 से 9:00 बजे तक रखा गया है ।
कार्यक्रम का क्रियान्वयन :
यूट्यूब प्लेटफॉर्म “E-कक्षा” पर यह कक्षा नियमित लाइव रूप से प्रसारित की जाएंगी । साथ ही आवश्यकता के अनुसार बाद में भी इसको देखा जा सकता है ।
पीडीएफ़ मिशन ज्ञान एप पर प्रदान कर दी जाएंगी ।
योजना के सफल संचालन के लिए शाला प्रधान को लिंक बच्चों तक पहुँचाने के लिए आदेशित किया गया है । जिससे प्रोग्राम का सफल संचालन हो सके ।
विद्यार्थी विडिओ पर कमेन्ट कर सकेंगे । कमेन्ट का निराकरण अगली कक्षा में कर दिया जाएगा ।
निष्कर्षण :
विद्यार्थियों के अधिगम स्तर को बढ़ाने के लिए शुरू यह प्रोग्राम काफी कारगर होगा । इससे विद्यार्थी ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी सीख पाएंगे ।
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा जारी आदेश भी आप देख सकते है ।