NCERT 8th Science Chapter 4 Materials: Metals and Non-Metals

हैलो बच्चों ! आज के इस लेख मे हम अध्याय 4 देखेंगे ! इसमे हम Metals and Non-Metals के बारें मे जानने वाले है ।

पदार्थ के प्रकार :

बच्चों पदार्थ दो प्रकार के होते है । जो निम्न होते है –

  • धातु
  • अधातु

धातु एवं अधातु भौतिक एवं रासायनिक गुणों के आधार पर भिन्न – भिन्न होते है ।

भौतिक गुणों मे आकार, रंग, आदि आते है ।

रासायनिक गुणों मे निम्न को समिलित किया जाता है ।

  • आघातवर्धनीयता
  • तन्यता
  • ध्वानिक
  • चालकता
  • चमक
  • कठोरता

आघातवर्धनीयता :

जब किसी धातु को पीटकर पतली चादर मे डाला जाता है । तब इसे आघातवर्धनीयता कहते है ।

यह गुण केवल धातुओ मे पाया जाता जाता है ।

तन्यता :

पतले तार मे बदलना तन्यता कहलाता है । सोना सबसे तन्य धातु है ।

ध्वानिक :

जब आप धातु से बनी किसी वस्तु को पीटते है, तब उससे ध्वनि पैदा होती है ।

यही गुण ध्वानिक कहलाता है ।

चालकता :

यह गुण भी केवल मात्र धातुओ मे पाया जाता है ।

धातु विद्धुत और ऊष्मा की सुचालक होती है ।

यानि जब एक सिरे को गर्म किया जाता है, तब दूसरा सिरा भी धीरे – धीरे गर्म होने लगता है ।

चमक :

यह भी धातुओ का एक गुण होता है । जो केवल धातुओ मे पाया जाता है । धातुओ मे एक विशेष प्रकार की चमक पाई जाती है । जो धात्विक चमक कहलाती है ।

आयोडिन इसका अपवाद है । जिसमे धात्विक चमक पाया जाता है ।

कठोरता :

धातुए कठोर होती है । पारा एकमात्र ऐसी धातु है, जो कमरे के ताप पर द्रव अवस्था मे पाई जाती है ।

धातुएँ निम्नलिखित रासायनिक गुण प्रदर्शित करती है –

  • ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया Metals and Non-Metals
  • जल के साथ अभिक्रिया
  • अम्लों के साथ अभिक्रिया
  • क्षारों के साथ अभिक्रिया
  • विस्थापन अभिक्रिया
ऐसे पदार्थ जो धातु एवं अधातु दोनों के गुण प्रदर्शित करते है, उपधातु कहलाते है । 

अन्य लेख जो आपके उपयोग मे आ सकते है :5

दोस्तों, Raj Teacher पोर्टल मुख्य तौर पर राजकीय कार्मिकों को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं | इसी के साथ राजस्थान में संचालित सभी राजकीय स्कीम भी शामिल की गयी हैं | राजकीय कार्यालयों में काम आने वाले प्रपत्र समय - समय पर उपलब्ध करवाएं जाते हैं |

Sharing Is Caring:

3 thoughts on “NCERT 8th Science Chapter 4 Materials: Metals and Non-Metals”

Leave a Comment